• Fri. Dec 13th, 2024

    INDIA TODAY ONE

    Knowledge

    Health ID Card | हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?इसके क्या फायदे हैं? #1

    Health ID Card
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    हेलो दोस्तों आपका INDIA TODAY ONE blog में आप स्वागत है। आज इस लेख मे आपको Health ID Card क्या होता है? इसके बारे में बताऊंगा। साथ में हम यह भी जानेंगे कि हेल्थ आईडी कार्ड का उद्देश्य क्या है? और हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के क्या-क्या फायदे / लाभ है? और साथ में हम यह भी जानेंगे कि हेल्थ आईडी कार्ड कैसे और कहां बनवाएं।

    Health ID Card

     

    हेल्थ आईडी कार्ड ( Health ID Card ) क्या है?

    ह एक प्रकार का हेल्थ आईडेंटिटी कार्ड है। Health Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जारी किया गया है इस कार्ड में आपकी हेल्थ से संबंधित संपूर्ण जानकारी होगी।

    Health ID Card एक प्रकार का आधार कार्ड की तरह होगा इस कार्ड में आपको 14 अंकों का नंबर मिलेगा इस नंबर से मेडिकल कामों के लिए व्यक्ति की पहचान होगी इसी से किसी मरीज की मेडिकल हिस्ट्री का पता चल सकेगा इसमें स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारियां होगी जैसे किसी व्यक्ति की कौन सी बीमारी का इलाज हुआ है या चल रहा है किस अस्पताल में हुआ है क्या टेस्ट करवाए गए हैं कौन-कौन सी दवाइयां दी गई है और मरीज को कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं और क्या मरीज कोई स्वास्थ्य योजना से जुड़ा हुआ है।

    👉   स्वास्थ्य बीमा क्या है – प्रकार और लाभ।

    👉   स्वास्थ्य की परिभाषा क्या है – प्रकार और महत्व

    Health ID Card का उद्देश्य

    इस Health ID Card को लॉन्च करने का उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को डिजिटल रूप से रखना है।

    Health ID Card के फायदे / लाभ

    •  इस कार्ड के जरिए आप अपनी स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को डिजिटल रूप से रख सकते हैं।
    •  अगर आप यह कार्ड बना लेते हैं। तो आप किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक जाते हैं तो वहां पर जाते समय आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री संबंधित जानकारियां या दस्तावेज़ ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
    •  क्योंकि इस कार्ड के जरिए डॉ. जान पाएंगे आपने पहले कौन-कौन सी दवाइयां ली है और कौन से डॉक्टर को आपने चेकअप करवाया है।

    कैसे और कहां बनवाएं Health ID Card?

    •  हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पहचान पत्र (document) :- (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) इन में से कोई एक पहचान पत्र (document) ले जाएं।
    • कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

    FAQ

    Ques-1  हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?

    यह एक प्रकार का हेल्थ आईडेंटिटी कार्ड है हेल्थ कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जारी किया गया है इस कार्ड में आपकी हेल्थ से संबंधित संपूर्ण जानकारी होगी।

    Ques-2  हेल्थ आईडी कार्ड का उद्देश्य क्या है?

    इस कार्ड को लॉन्च करने का उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को डिजिटल रूप से रखना है।

    Ques-3  हेल्थ आईडी कार्ड फायदे क्या है?

    •  इस कार्ड के जरिए आप अपनी स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को डिजिटल रूप से रख सकते हैं।
    •  अगर आप यह कार्ड बना लेते हैं। तो आप किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक जाते हैं तो वहां पर जाते समय आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री संबंधित जानकारियां या दस्तावर ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
    •  क्योंकि इस कार्ड के जरिए डॉ. जान पाएंगे आपने पहले कौन-कौन सी दवाइयां ली है और कौन से डॉक्टर को आपने चेकअप करवाया है।

    Ques-4  हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं?

    • हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पहचान पत्र (document) :- (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) इन में से कोई एक पहचान पत्र (document) ले जाएं।
    •  कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और हेल्थ आईडी कार्ड कार्ड बनवाएं।

    Ques-5  हेल्थ आईडी कार्ड कहां बनाएं?

    • हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पहचान पत्र (document) :- (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) इन में से कोई एक पहचान पत्र (document) ले जाएं।
    • कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और हेल्थ आईडी कार्ड कार्ड बनवाएं।

    5 thoughts on “Health ID Card | हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?इसके क्या फायदे हैं? #1”
    1. Five Reasons To Study Abroad
      Broaden Your Horizons: Living abroad exposes you to unfamiliar customs and cultures. You can gain a new perspective on the world by learning how others see it.
      Learn A Language Quickly: It takes a lot of time and effort to become fluent. Fluency is achieved by immersing yourself in the language as much as you can. You can improve your language skills by studying abroad.
      Form Friendships Around The World: Many universities have active international student groups, so you will meet people from all over. The friendships that you form during your college days can last a lifetime.
      Learn About Your Heritage: Are you curious about the past of your family? Studying abroad is a good way to learn more. Study the language and learn where you’re from. You might even find distant relatives.
      Set Yourself A Challenge: Instead of taking a vacation, you should study abroad. It’s not easy, but it is necessary to grow. You’ll thrive before you even return to the United States if you make a commitment.

      https://horacemann2.livejournal.com/444.html

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!

    Discover more from INDIA TODAY ONE

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading